कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को अगले महीने के अंत तक 8.5 फीसदी ब्याज उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है। EPFO के केंद्रीय बोर्ड ने सितंबर, 2020 में कहा था कि वह अपने ग्राहकों को 8.5 फीसदी ब्याज देगा। EPFO के 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2020-21 में 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह पिछले 8 वर्षों में PF पर मिलने वाला सबसे कम इंटरेस्ट रेट है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से EPFO के मुनाफे में भारी गिरावट आई है। इस वजह से इस साल भी PF अकाउंट होल्डर्स को 8.50% की दर से ब्याज देने का फैसला किया गया है। वित्त वर्ष 2019-20 में भी 8.50% की दर से ही ब्याज मिला था। जबकि, 2018-19 में यह 8.55% और 2017-18 में पीएफ पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट 8.65% था।
आपको बता दें कि फरवरी, 2021 तक EPFO के नए सब्सक्राइबर्स में 20% की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2021 तक एक साल में 12.37 लाख नए सब्सक्रइबर्स EPFO से जुड़े हैं, इनमें से 7.56 लाख सब्सक्राइबर पहली बार EPFO से जुड़े हैं। EPFO ने पैसे निकालने के कई नियमों में ढील दी है।
आपने PF का बैलेंस चेक करें
अगर आपका यूएएन नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आपके PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर SMS भेजना होगा। आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। पीएफ बैलेंस की जानकारी अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है।
पीएफ बैलेंस जांचने के लिए UAN का बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड होना जरूरी है। इसके अलावा आप EPFO की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।