ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) फाइल करना क्यों जरुरी

Income Tax
  1. इससे आपके आय (Income/White Money) का एक Proof बन जाता है Gov. के नजर में आप एक जागरूक नागरिक बन जाते है
  2. TDS या TCS (टीडीएस /टीसीएस) रिफंड कराने के लिए
  3. Bank से किसी भी तरह का लोन (Loan) लेने के लिए (बैंक से किसी भी तरह का लोन लेते समय आपसे 2 से 3 साल का ITR मंगा जाता है) 
  4. Cradit Card लेने के लिए या VISA के Apply करने के लिए ITR की मांग किया जाता है 
  5. Business में हुए Loss को अगले साल Carry-forward करने के लिए 
  6. विभिन्न परिस्थितियों में (जैसे-जमीन खरीदना घर खरीदना) अपने आय को स्रोत (Souree) बताने के लिए ITR जरुरी
  7. बहुत सारे Compensation तथा Premiums को ज्यादा से ज्यादा Claim करने के लिए (जैसे Third Parti Accidental Insurance)
  8. बहुत से Gov. (सरकारी) Tenders (Contracts) लेने के लिए, इत्यादि

 

ध्यान दे आप अपना (ITR / GST) रिटर्न फाइल ऑनलाइन Documents भेज कर File करा सकते है

WhatsApp no +91 9771966079

Rajesh Sarraf

eTax Info is a platform for Individuals, Businesses & Professionals. Managed by Rajesh Sarraf, where you can learn your taxes and finance easily.

http://etaxinfo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published.