LIC Jeevan Labh Plan No (936)

Endowment Plan LIC

LIC जीवन लाभ प्लान न. (936) भारतीय जीवन बिमा निगम योजनाओ में से एक है। यह एक एंडॉमेंट प्लान है जो आपकी सेवा के लिए बचत के साथ साथ सुरक्षा प्रदान करता है जिसका मतलब है की आप सुरक्षित रहेंगे साथ ही अपनी कड़ी मेहनत की पूजी को अच्छे तरीके से बचने में सक्षम होंगे।

Minimum Age: 8 वर्ष Maximum Age: 59 वर्ष Maximum Maturity Age: 75 वर्ष
Minimum Sum Assured: 2 लाख  Maximum Sum Assured: No Limit Policy Term: 16 से 25 वर्ष

LIC जीवन लाभ प्लान Details: अगर आपका उम्र 25 वर्ष है और 25 वर्ष का बीमा लेते है तो आपको सिर्फ 16 वर्ष ही जमा करना होगा । मान के चलिए की आप 4 लाख का बीमा धन लेते है तो आपको 25 वर्ष में ₹3 लाख 4898/- जमा हुआ उसके बाद आपको 9 वर्ष का प्रीमियम नही देना होगा, 25 साल पूरे होने पर आपको ₹10 लाख 50000/- बीमा धन का राशि मिलेगा।

1 year GST 4.50% प्रीमियम पेमेंट  yearly: ₹19,448/- Half-yearly: ₹9821/- Quarterly: ₹4959/-

2 years GST 2.25% प्रीमियम पेमेंट yearly: ₹19,030/- Half-yearly:₹ 9609/- Quarterly: ₹4852/-

S.A. : ₹40,0000/- लाख
Bonus: ₹4,70000/-
F.A.B: ₹1,80000/-
टोटल maturity: ₹10,50000/-

बिमा धारक को नहीं रहने पर लाभ क्या मिलेगा 

बिमा धारक को अगर नर्मल मृत्यु होती है तो उनके नॉमिनी को बिमा धन का ₹4 लाख + जमा बिमा धन + बोनस की राशि दी जाएगी |
बिमा धारक को अगर Accident से मृत्यु होती है तो उनके नॉमिनी को बिमा धन का 8 लाख + जमा बिमा धन + बोनस की राशि दी जाएगी |

अधिक जानकारी के लिए आप हमसे  9771966079 पर संपर्क कर सकते है।

Note: LIC Plan, GST Registration, GST Return File, TDS Return, MSME Registration, e-Way Bill, PAN Card, DSC के लिए सम्पर्क करे

ज्यादा जानकारी के लिए Download Par Click करें

Download Semple PDF

Rajesh Sarraf

eTax Info is a platform for Individuals, Businesses & Professionals. Managed by Rajesh Sarraf, where you can learn your taxes and finance easily.

http://etaxinfo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *