अपने बच्चों और परिवार की वित्तीय भविष्य के सुरक्षा के लिए एल.आई.सी का जीवन लक्ष्य बेहतर प्लान है यह एक जीवन बीमा है जिसमे आपके बड़ी का रिक्स कभर करता है इस Policy को लेने लिए कुछ Term & Condition है जैसे की आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 50 वर्ष तक का होना चाहिए । अधिकतम मैच्यूरिटी आयु 65 वर्ष तक ही होना चाहिए ।
Minimum Age: 18 वर्ष | Maximum Age: 50 वर्ष | Maximum Maturity Age: 65 वर्ष |
Minimum Sum Assured:100000 | Maximum Sum Assured: No Limit | Policy Term: 13 से 21 वर्ष |
LIC जीवन लक्ष्य Plan Details अगर आपका उम्र 25 वर्ष है और 21 वर्ष का बीमा लेते है तो आपको सिर्फ 18 वर्ष ही जमा करना होगा । मान के चलिए की आप 4 लाख का बीमा धन लेते है तो आपको 18 वर्ष में 3 लाख 85,617 जमा हुआ उसके बाद आपको 7 वर्ष का प्रीमियम नही देना होगा, 25 साल पूरे होने पर आपको बीमा धन का राशि ।
1 year GST 4.50% प्रीमियम पेमेंट yearly: ₹ 21,868/- Half-yearly: ₹11048/- Quarterly: ₹5580
2 years GST 2.25% प्रीमियम पेमेंट yearly: ₹ 21,397/- Half-yearly:₹ 10810/- Quarterly: ₹ 5460/-
S.A. : ₹ 40,0000/- लाख
Bonus: ₹ 3,84,400/-
F.A.B: ₹ 40000/-
टोटल maturity: ₹ 8,26,400/-
LIC जीवन लक्ष्य plan की लाभ
ईश्वर न करे मान के चलिए की आप अपना 5 या 6 बीमा क़िस्त जमा किये और आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उस केश में आपके Nominee को क्या मिलेगा ।
सबसे पहले आपको accidental बेनिफिट ₹ 8 लाख 40000/- हजार मिलेगा ।
उसके बाद Nominee को हर वर्ष 40000/- तब तक मिलेगा जब तक आपकी बीमा समाप्त नही हो जाती । उसके बाद ₹ 8,26,400/- मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप हमसे 9771966079 पर संपर्क कर सकते है।
Note: LIC Plan, GST Registration, GST Return File, TDS Return, MSME Registration, e-Way Bill, PAN Card, DSC के लिए सम्पर्क करे