देश की सबसे बड़ी ऑटो पार्ट्स कंपनी Sona Comstar का IPO अगले सप्ताह लांच होगा
देश की सबसे बड़ी ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चिंग कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन फॉर्गिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) यानी सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) 5500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अगले सप्ताह IPO लॉन्च कर सकती है। इस मामले से जुड़े 3 सूत्रों ने बताया कि कंपनी 14 जून को IPO लॉन्च करने की तैयारी में है।
Sona Comstar को अगले सप्ताह IPO लॉन्च करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) से मंजूरी मिल गई है और यह 14 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है। Sona Comstar का यह IPO किसी भी ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली भारतीय कंपनी का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा।
इन तीनों सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। इस मामले में अभी Sona Comstar, ब्लैकस्टोन या उसके सलाहकारों से अभी कोई जवाब नहीं मिला है। Sona Comstar प्राइमरी मार्केट से पहले 6000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में थी, लेकिन अब कंपनी 5500 करोड़ रुपये ही जुटाएगी।
इस IPO के लिए के लिए कंपनी 300 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी करेगी। पहले कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 5700 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने वाले थे, लेकिन अब वे 5200 करोड़ रुपये के शेयर ही जारी करेंगे।
SEBI के पास फाइल किए गए DRHP के मुताबिक, इस आईपीओ में 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIPs) के लिए आरक्षित होगा। वहीं 15% शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10% शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा जाएगा।
आपको बता दें कि Sona Comstar में 66% हिस्सेदारी अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) की है। जबकि कंपनी में 34% हिस्सेदारी कंपनी के चेयरमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) की है। आपको बता दें कि Sona Comstar अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी जायंट Blackstone की निवेश वाली दूसरी कंपनी है जो इस साल IPO लेकर आ रही है।
इससे पहले ब्लैरस्टोन की सपोर्ट वाली NBFC आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) ने जनवरी, 2021 में IPO के जरिये 7300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर sebi के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) जमा कराया था।
Sona Comstar ने इस IPO के लिए Credit Suisse, नोमुरा (Nomura), जेपी मॉर्गन (JP Morgan), जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) और कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital) को अपना लीड मैनेजर नियुक्त किया है।
कंपनी के बारे में खास बातें
Blackstone ने वर्ष 2018 में 1000 करोड़ रुपये में Comstar में माइनोरिटी स्टेक का अधिग्रहण किया था। फिर एक साल बाद 2019 में अमेरिकी इक्विटी फर्म ने Sunjay Kapur की कंपनी Sona BLW में 33% स्टेक खरीदकर इसे ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Comstar में मर्ज करके Sona Comstar की शुरुआत की।
आपको बता दें कि Sona Comstar ऑटोमोटिव सिस्टम्स और कंपोनेंट को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और सप्लाई करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत के साथ चीन, अमेरिका और मैक्सिको में है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स अमेरिका और यूरोप सहित दुनियाभर के देशों में बेचती है। कंपनी के पास कुल 9 मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली यूनिट्स हैं, जिनमें 6 भारत में है और एक-एक यूनिट चीन, अमेरिका और मैक्सिको में है।